Sunday, April 14, 2013


“एक नदी को जीवनदान देने के लिये आर्थिक सहायता का आहवान”





भारत की नदियां लाखों परिवारों को, पशु पक्षियों को जीवन प्रदान करने वाली नैसर्गिक व्यवस्था है. ऐसी ही एक बेंबला नदी विदर्भ के सुखे तथा किसानों की आत्महत्याओं से ग्रसित क्षेत्र से बहती है. यह नदी अनेक समस्याओं से ग्रसित होकर मृत होने की कगार पर पहुंच रही है. नदी में बड़ी मात्रा मे बारिश के पानी के साथ मिट्टी जमा होने के कारण नदी की पुरातन खाई (Pools) पूरी तरह से मिट्टी से भर गयी है, जिस के परिणामस्वरुप नदी के बेसिन का जलस्तर काफी गिर गया है. नदी के सूख जाने के कारण नदी के द्वारा जो सिंचाईं पहले होती थी उसमें भी काफी कमी आयी है परिणामस्वरुप किसान कई समस्याओं से जूझ रहा है. नदी की मछलियों की प्रजातियां भी खत्म होने की कगार पर है जिससे मछुआरों को अपना जीवनयापन करना दुश्वार होता जा रहा है. नदी में आये इन नकारात्मक बदलावों के कारण एक वृहद प्राकृतिक संरचना का संतुलन नष्ट होता जा रहा है.
ऐसी स्थिति में बेंबला नदी बेसिन के किसानों, मछुआरों, मजदूरों तथा अध्ययनकर्ताओं ने इस नदी को नवजीवन देने का संकल्प लिया है. इस हेतु बरसात के पूर्व नदी के बचाव कार्य के अंतर्गत निम्नलिखित कार्य करना है. जिसके लिये आपसे तन मन धन से सहायता की अपेक्षा है.
1.    “बेंबळा नदी बचाओ, जीवन बचाओ” इस लोक अभियान की शुरुआत हो चुकी है.
2.    नदी बेसिन में जल तथा मिट्टी को बचाने का कार्य करना, जिससे नदी में आने वाली मिट्टी को रोका जा सके और भूमिगत पानी का स्तर बढे.
3.    नदी में प्रचुर मात्रा में संचित मिट्टी को नदी से बाहर निकालकर खेती कार्य में उपयोग करना जिससे उपज बढे.
4.    नदी में मिट्टी के संचयन तथा उससे बढ़ी कंटीली झाड़ियों का उन्मूलन करना.
5.    नदी की पुरातन खाईयों को प्राकृतिक अवस्था में लाना जिससे नदी का पारिस्थितिकीय तंत्र (Ecosystem) अपने नैसर्गिक रुप में आ सके.
6.    नदी में मिलने वाले छोटे छोटे नालों पर छोटे छोटे बांध बनाना जिससे भूगर्भ का जल स्तर बढे.
उपरोक्त कार्य को अगर हम अंजाम दे सके तो निकट भविष्य में
1.    इस क्षेत्र की पेय जल, जानवरों के लिये जल, तथा किसानो के लिये सिंचाई जल की समस्या का निदान होगा. २) इस कार्य से वाशिम जिले के कारंजा ब्लाक के ७३ गावों को लाभ मिलेगा तथा सूखे से बचाव की व्यवस्था निर्मित होगी. ३) इस कार्य से मछुआरों के सैकडों परिवारों की आजीविका मजबूत होगी. ४) और सब से महत्त्वपूर्ण, इस कार्य से प्रकृति का संतुलन बना रहेगा.
अत: आपसे आहवान किया जाता है की, इस अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य के लिये तन मन धन से सहकार्य करे. आपके द्वारा दी गयी सहायता को पारदर्शक ढंग से नदी संवर्धन के कार्य के लिये विनियोग किया जायेगा तथा समय समय पर इसके आर्थिक खर्चे का ब्यौरा भी आपको दिया जायेगा.
·         आपके चेक/डि.डी. “संवर्धन समाज विकास संस्था” कारंजा इस नाम से आप भेज सकते है. बैंक का नाम: स्टेट बॅंक आफ इंडिया, शाखा कारंजा लाड, अकोला. ब्रांच क्रमांक: ०४०४
·         आन लाईन डिपाजिट के लिये “संवर्धन समाज विकास संस्था” के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर भी आप कर सकते है. बैंक अकाउंट नंबर: 30368705158

(फिलहाल एफ. सी. आर.ए. के अंतर्गत संस्था पंजीबद्ध न होने के कारण फारेन सहकार्य अस्वीकार्य है)

अधिक जानकारी के लिये लाग आन कीजिये www.samvardhan.org.in

इस महान कार्य में अपना सहयोग दे कर उज्वल भविष्य के लिये सहयोग दे.

धन्यवाद
“बेंबळा बचाओ कृति समिति तथा संवर्धन”
c/o डा. निलेश हेडा
शेतकरी निवास के पास, वाशिम रोड, कारंजा लाड
जिल्हा वाशिम ४४४१०५ (महाराष्ट्र)